भारत सरकार ने भारत की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई सारी योजनाएं लागू की है जिनमे से एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। यदि आपने भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाया है तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
बताना चाहेंगे कि इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हो तथा उसकी शादी या पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हो। इस स्कीम में निवेश किए गए पैसे पर सरकार द्वारा फिक्स रिटर्न दिया जाता है।
अतः आप भी इस योजना के तहत लाभ उठा रहे हो तो आपको बताना चाहेंगे की अगले महीने की तारीख 31 मार्च 2024 तक अपने SSY खाते में मिनिमम बैलेंस जरूर जमा कर दें।
यदि आप ऐसा करने में असमर्थ होते तो आपका सुकन्या समृद्धि खाता बंद कर दिया जायेगा। साथ ही अकाउंट को दोबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा।
इतना है मिनिमम बैलेंस
खाताधारक के लिए यह आवश्यक है कि एक वित्त वर्ष के दौरान सुकन्या समृद्धि खाता में मिनिमम बैलेंस जरूर जमा करवाए। यदि आप ऐसा नही करते हो तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जायेगा तथा आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ भी नही मिलेगा।
आपको बताना चाहेंगे कि एक वित्तीय वर्ष में मिनिमम 250 रुपए आपको SSY Account में जमा करने पड़ते है। जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपए एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि खाते में जमा कर सकते हो।
जैसा की हमने बताया कि यदि आप ऐसा नहीं करोगे तो अकाउंट फ्रीज हो जायेगा जिसे दोबारा एक्टिवेट करवाने के लिए आपको 50 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा और साथ में 250 मिनिमम बैलेंस भी जमा करवाना होगा।
इसके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी कि खाते की KYC करवाना भी आपके लिए जरूरी है। इसलिए KYC प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरी कर लें।