अगर आपने ली है नई कार तो भूले से भी ना करें ये गलतियां,जी हां दोस्तों हम लोग अक्सर कभी नई बाइक खरीदते हैं ‘
तो कभी नई कार.लेकिन आप क्या जानते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पहली बार कार खरीदते हैं लेकिन जानते नहीं हैं
कि उसको हैंडल कैसे करना है.तो आज हम आपको कुछ सावधानियों के बारे में बताने वाले हैं.जो आपको नई
गाड़ियाँ ख़रीदने पर रखनी चाहिए.
कार सर्विसिंग

जब भी आप गाड़ी ख़रीदें तो हमेंशा इस बात का ख्याल रखें कि कार की सर्विस हमेंशा ओरिजिनल और
अच्छे सर्विस सेंटर से ही कारवानी चाहिए.अगर आप किसी से भी कार की सर्विस करवाते हैं
तो कार में ख़राब हो सकती है.और आपको अच्छा खास नुक्सान भी भुगतना पड़ सकता है.
यूजर मैनुअल बुक
जब आप शोरूम से नई खरीद कर अपने घर लाते हैं तो आपके साथ में एक यूजर मैनुअल बुक दी जाती है.
बुक में कार चलाने वाले के लिए सारे निर्देश लिखे होते हैं.तो उनका पढ़ना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है.
आपको गाड़ी के फीचर्स कैसे इस्तमाल करने हैं इस बात की भी जानकारी किताब में लिखी होती है

गाड़ी में न रखें ज्यादा चीजें
ये बात को बहुत से लोग नज़रंदाज़ कर देते हैं और फिर बाद में परेशानियाँ उठाते हैं.
कोशिश यहीं करें कि अपनी गाड़ी की छत की रेलें और गाड़ी की डिक्की में ज्यादा भारी सामान न रखें.
यह गाड़ी ख़राब हो सकती है इसके अलावा गाड़ी एक्सक्लेरेशन को ज्यादा कार से गाड़ी का इंजन भी ख़राब हो
सकता है
यह भी जाने