IAS Interview Questions : लड़कियों के शरीर का कौनसा अंग हमेशा रहता है जवान, जानिये इसका दिमाग घुमा देने वाला जवाब

Today Samachar Desk

By Today Samachar Desk

Published on:

IAS Interview Questions: इस का परीक्षा निकालना बहुत ही कठिन होता है, लेकिन जो लोग पहले परीक्षा निकाल लेते हैं, और दूसरे राउंड में छट जाते हैं, तो उन लोगों को काफी बुरा लगता होगा, लेकिन लगातार कोशिश करने से एक न एक बार सफलता जरूर मिलती है,

फिलहाल आज आपको इस के इंटरव्यू में पूछे गए दिमाग घुमा देने वाले कुछ सवाल बताने वाले हैं, और उसके जवाब भी देंगे ताकि आप लोगों का दिमाग खुल सके कि किस तरह से इंटरव्यू में प्रश्न पूछा जाता है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होगी। जो लोग पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करेंगे वे इस परीक्षा में सफल होंगे।

जब इंटरव्यू की बात आती है तो अच्छे-अच्छे लोग लिखित परीक्षा पास करने के बाद कुछ नहीं बोलते।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स” औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं ।

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?
उत्तर- विधवा रूप।

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?
जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं यह प्रश्न पढ़ कर आप लोगों को काफी मजा आया होगा, बहुत लोग हर प्रश्न का एक गंदा ही उत्तर सोच रहे होंगे, लेकिन आप लोग देख सकते हो कि किस तरह आपके दिमाग से खेला जाता है, इंटरव्यू में अधिकारी आपके सोचने की क्षमता को देखते हैं।

Today Samachar Desk

Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Today Samachar' Newsdesk. From politics , Entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com