Punch से तगड़े फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ आई Hyundai की ये धांसू कार, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Hyundai की गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। इनमें से भी बात SUVs की आती है, तो लोग इस कंपनी पर कुछ ज्यादा ही भरोसा करते हैं। कंपनी की ऐसी ही एक बेहतरीन SUV है, Hyundai Venue, जो लोगों को खूब पसंद आती है।

लुक हो…फीचर्स या फिर शानदार परफॉर्मेंस Hyundai Venue की बात ही कुछ और है। किफायती कीमत में आने वाली ये दमदार SUV, लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

फीचर्स की बात करें अगर तो Hyundai Venue में आपको कई बेहतरीन सुविधांए मिल जाती है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वॉइस रिकॉग्निशन, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल दिया गया है. साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट विथ स्टोरेज, रियर USB टाइप-सी चार्जर और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

परफॉर्मेंस मिलता है बेहद कमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Venue में कंपनी द्वारा 998 cc – 1493 cc की क्षमता वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक डीजल जबकि 2 पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

  • इसमें सबसे पहले 1493cc की क्षमता वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 16PS की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
  • वहीं 1197cc की क्षमता वाले 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट में 83PS और 114Nm का आउटपुट, जबकि 998cc की क्षमता वाले 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट में 120PS और 172Nm का आउटपुट मिल जाता है।

बता दें कि इस कार डीजल इंजन केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट में आपको पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जबकि 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड ट्रांसमिशन मिल जाता है।

माइलेज भी मिलता है शानदार

माइलेज की बात करें अगर तो Hyundai Venue में आपको 17.5-23.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Hyundai Venue की कीमत महज 7.94 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को आप 13.48 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.