भारतीय मार्केट में वैसे तो लग्जरी गाड़ियों की जरा भी कमी नहीं है। आए दिन ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रीमियम लुक वाली Sedan को मार्केट में पेश करती रहती हैं। ऐसे में Hyundai ने भी अपनी अगली रॉयल लुक वाली रॉयल कार को इस रेस में उतारने का फैसला कर लिया है।
Hyundai की इस कार का नाम है – Hyundai Sonata 2024, जो लुक के मामले में कई प्राइम Sedan को भी मात देने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि इसके रॉयल लुक के साथ ही आपको इसमें कई सारे बेहतरीन और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं Hyundai Sonata 2024 के फीचर्स के बारे में –
Hyundai Sonata 2024 के बेहतरीन फीचर्स
बता दें कि Hyundai Sonata 2024 में आपको कंपनी की तरफ से दिए गए कई आधुनिक और दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, इस कार में आपको व्हील के पीछे एक कॉलम-टाइप शिफ्ट -बाय -वायर कंट्रोल ,पाम रेस्ट के साथ एक बेहतर सेंटर कंसोल और नया स्टेरिंग व्हील भी मिलने वाला है।
इतना ही नहीं बल्कि Hyundai Sonata 2024 में आपको 12.3 इंच के डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इन्फेटेनमेंट सिस्टम के लिए पैनोरेमिक कवर्ड डिस्प्ले भी मिलता है, जो इस कार को और भी आकर्षित बनाता है।
Hyundai Sonata 2024 का रॉयल लुक
लुक के मामले में भी Hyundai Sonata 2024 मार्केट में मौजूद कई Sedan कारों को मात देने का दम रखती है। इसमें आपको सेडान N-Line बेस्ट एक्सटीरियर डिजाइन मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आपको स कार में होराइजन लैम्प ,हिडन हैडलेम्प ,वाइड ग्रिल और एयर इनटेक भी मिलने वाला है, जो इसके लुक में चार चांद लगा देता है।
साथ ही इस कार में आपको एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक भी दिया गया है,और साथ में बेहतर म्यूजिक के लिए इसमें बोस साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है।
Hyundai Sonata 2024 का पावरफुल इंजन
बता दें कि Hyundai Sonata 2024 में दमदार फीचर्स और रॉयल लुक के साथ एक बेहद शक्तिशाली इंजन का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको 1.6 लीटर और 2.5 लीटर के पेट्रोल का जबरदस्त इंजन मिलने की संभावना है।
साथ ही इस कार में एन लाइन वजन में हाईब्रीड सेटअप के साथ 2.5 लीटर टर्बो पेट्रोल भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस कार में आपको एक हाईब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है। और इन सभी के साथ ट्रांसमिशन के लिए इसमें ऑक्टोमेटिक और मेन्युअल गिरबॉक्स का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
Hyundai Sonata 2024 की संभावित कीमत
फिलहाल Hyundai की तरफ से इस कार के प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Sonata 2024 को करीब 25 लाख तक की कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।