Hyundai कंपनी ने भारतीय मार्केट में अबतक की बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां पेश की है, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। इसमें एसयूवी से लेकर सेडान तक शामिल हैं। हालांकि भारतीय लोग ज्यादातर SUVs खरीदना ही पसंद करते हैं।
ऐसे में अब Hyundai जल्द ही अपनी एक और पावरफुल SUV को भारतीय मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Hyundai Santa Fe 2025। ये पावरफुल SUV लग्जरी सेगमेंट में उतारी जाएगी, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में Range Rover को टक्कर देगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे बेहद
फीचर्स की बात करें अगर तो Hyundai Santa Fe 2025 में आपको ऑन-स्क्रीन डायनेमिक पार्किंग मार्गदर्शन के साथ पार्किंग सेंसर, फ्रंट, थोरैक्स और पेल्विस सहित 10 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर अवॉइडेंस असिस्ट, एफसीए – फॉरवर्ड टक्कर अवॉइडेंस असिस्ट – कार, पैदल यात्री, साइकिल और जंक्शन टर्निंग, एचडीए – हाईवे ड्राइव असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट 2, लेन कीप असिस्ट – लाइन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
इसके अलावा भी इस कार में डुअल कर्व्ड 12.3” डिस्प्ले सेट-अप, क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट को एकीकृत करना शामिल है, जिसमें टचस्क्रीन सैटेलाइट नेविगेशन और मीडिया सेंटर के साथ वायरलेस एप्पल और एंड्रॉएड कार प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन भी है पावरफुल
बता दें कि Hyundai Santa Fe 2025 में 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स में लगे इलेक्ट्रिक मोटर और एक छोटे 1.49 kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक के साथ काम करता है। ये इंजन 231 hp की पावर और 367 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर 59 hp की पावर और 264 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Hyundai Santa Fe 2025 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू कार की कीमत 50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक रखी जा सकती है।