Range Rover को पानी पीलाने आ रही है Hyundai की ये प्रीमियम SUV, लुक देख हो जाएंगे दीवाने

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Hyundai India ने भारतीय मार्केट में अपनी एक और बेहतरीन SUV को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जो लॉन्च के बाद Range Rover जैसी प्रीमियम गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। इस SUV का नाम है Hyundai Santa Fe 2025, जो अगले साल के मध्य तक भारतीय मार्केट में लाई जा सकती है। ये बेहतरीन एसयूवी लुक के मामले में जितनी झक्कास होगी, फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस में भी उतनी हीं कामयाब होने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स मिलेंगे बेहद स्मार्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Santa Fe 2025 में कंपनी कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स प्रदान करने वाली है। इसमें संभावित तौर पर ऑन-स्क्रीन डायनेमिक पार्किंग मार्गदर्शन के साथ पार्किंग सेंसर, फ्रंट, थोरैक्स और पेल्विस सहित 10 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर अवॉइडेंस असिस्ट, एफसीए – फॉरवर्ड टक्कर अवॉइडेंस असिस्ट – कार, पैदल यात्री, साइकिल और जंक्शन टर्निंग, एचडीए – हाईवे ड्राइव असिस्ट, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट 2, लेन कीप असिस्ट  लाइन जैसे फीचर्स के साथ डुअल कर्व्ड 12.3” डिस्प्ले सेट-अप, क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट को एकीकृत करना शामिल है, जिसमें टचस्क्रीन सैटेलाइट नेविगेशन और मीडिया सेंटर के साथ वायरलेस एप्पल और एंड्रॉएड कार प्ले जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

इंजन भी मिलेगा बेहद पावरफुल

धांसू परफॉर्मेंस के लिए Hyundai Santa Fe 2025 में कंपनी 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन की पेशकश कर सकती है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स और 1.49 kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक से लैस होगा। कहा जा रहा है कि ये इंजन 231 hp की पावर और 367 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर 59 hp की पावर और 264 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

क्या है संभावित कीमत?

बता दें कि Hyundai Santa Fe 2025 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रीमियम एसयूवी को लगभग 50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.