Hyundai Ioniq 5 Facelift: हुंडई की तरफ से आने वाली मशहूर हुंडई Hyundai Ioniq 5 गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन आ चुका है और इसको ग्लोबल अनवील भी कर दिया है। इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी के अंदर केवल आपको एक बड़ी बैटरी ही देखने के लिए नहीं मिलेगी। बल्कि इसमें आपको काफी सारे गाड़ी के हिस्सों में बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। सबसे पहले इस गाड़ी को कोरियन मार्केट में उतारा जाएगा, उसके बाद ग्लोबल मार्केट में अंत में इसका आगमन भारत में होगा। आइए जानते हैं इस Facelift वर्जन वाली Ioniq 5 इलेक्ट्रिक में ऐसे कौन सी फीचर्स आएंगे जो Kia EV6 का मार्केट में गेम बजा देंगे और लोगों के दिल पर राज करेंगे।
Hyundai Ioniq 5 Facelift में मिलेंगे ये बड़े बदलाव
Hyundai Ioniq 5 Facelift में लगभग-लगभग एक सामान डिजाइन होगा लेकिन इसमें आपको फ्रंट तथा रियल में थोड़े अपडेटेड बंपर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसी के साथ आपको एक नए एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील्स मिलेंगे।
वहीं बात करें बैटरी पैक की तो Hyundai Ioniq 5 Facelift में आपको अब 84kWh की बैट्री पैक मिल जाएगी। जबकि वही आपको पहले मात्र 77.4 kWh की बैट्री पैक ही मिलती थी। इससे आपको रेंज में बढ़ोत्तरी देखने के लिए मिलेगी। हालांकि अभी हुंडई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस नए बैट्री पैक से अभी आपको कितने किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
उदाहरण के तौर पर अभी जो भारत में Ioniq 5 आती है उसमें आपको 72.6 kWh का बैट्री पैक मिल जाती है जो सिंगल रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 217 PS की अधिकतम पावर तथा 350 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इसी के साथ आपको इससे 631 KM की क्लेम्ड रेंज मिल जाती है।
आपको Hyundai Ioniq 5 Facelift के केबिन में भी काफी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसमें आपको सेंटर कंसोल अपडेटेड मिलेगा और इसमें आपको कई चीज ऑपरेट कर सकते हैं जिसमें फर्स्ट रो हीटेड, वेंटिलेटेड सीट्स हीटेड, स्टीयरिंग व्हील, पार्किंग एसिस्ट जेसे फंक्शन शामिल है। इसी के साथ जो वायरलेस चार्जिंग पैड था उसको भी हटाकर Console के थोड़ा ऊपर कर दिया गया है जिससे आप आसानी से उसे एक्सेस कर सकें।
इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक SUV में आपको नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो कनेक्ट कार नेविगेशन कॉकपिट के नाम से जाना जाएगा। इस सिस्टम में आपको कई नए फीचर्स जैसे होम सेटिंग्स मेनू, होम स्क्रीन कार्ड कस्टमाइजेशन, स्प्लिट स्क्रीन फीचर मिल जाएंगे।
हालांकि जो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है उसमें अभी भी आपको 12.3 इंच की ही डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जो एक ड्राइवर के लिए होगी तथा दूसरी इन्फोटेनमेंट के लिए होगी। इसी के साथ आपको गाड़ी में Dashcam सेटअप और रिमोट फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स भी मिलेंगे। कार मेकर ने इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स तथा ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल का भी फीचर दिया है।
वही बात करें सुरक्षा के फीचर्स की तो Hyundai Ioniq 5 में तो वैसे भी आपको ADAS के सभी फीचर्स मिलते हैं लेकिन इस अपडेटेड Facelift SUV में आपको कुछ अन्य फंक्शनैलिटीज भी मिल जाएंगे। जिसमें हेड्स ऑन डिटेक्शन। स्टीयरिंग व्हील, लेने की एसिस्ट, टू रिमोट पार्किंग सेंसर एसिस्ट, फॉरवर्ड साइड रिवर्स पार्किंग कोलाइजन अवॉइडेंस एसिस्ट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे। इसी के साथ इसके साथ आने वाले 8 एयरबैग से आपकी सुरक्षा और ज्यादा अच्छी हो जाएगी।
Hyundai Ioniq 5 Facelift की अनुमानित कीमत और भारत में आगमन
बात करें Hyundai Ioniq 5 Facelift गाड़ी के भारत में लांचिंग के तो अभी इस बात का खुलासा हुंडई कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन हम हमारा यह मानना है कि इस गाड़ी को इस वर्ष ही 2024 के अंत में भारत में उतार दिया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ही 50 लाख़ रुपए होगी। अभी जो भारत में Hyundai Ioniq 5 आती है वह 45.95 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है। जिसकी सीधी टक्कर Kia ev6 और Volvo xc40 Recharge जैसी गाड़ियों से होती है।