भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रचलन तो काफी पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन अब इस रेस में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हो गई है। लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने भी रुचि दिखाने लगे हैं। यही कारण है कि कई सारी इलेक्ट्रिक वाहनों वाली कंपनियां भारतीय मार्केट की तरफ रुख कर रही हैं।
ऐसे में अब Hyundai ने भी इस रेस में भाग लेते हुए अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में रॉयल लुक के साथ आपको ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स के बारे में –
Hyundai Ioniq 5 EV में मिलते हैं धांसू फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो जावेद Hyundai Ioniq 5 EV में आपको कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको दो बड़े-बड़े 12.5 इंच के डिस्प्ले, 8 स्पीकर वाला बोस का धमाकेदार म्यूजिक सिस्टम के साथ गाड़ी से ही बिजली के गैजेट्स चलाने की सुविधा दी गई है।
Hyundai Ioniq 5 EV की पावरफुल बैटरी
बता दें कि Hyundai Ioniq 5 EV में 72.5kWh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 216bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस बैटरी के साथ आपको 350kW DC का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो सिर्फ 18 मिनट में इसे 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है।
Hyundai Ioniq 5 EV की धांसू रेंज
अपने पावरफुल बैटरी की मदद से Hyundai Ioniq 5 EV आपको सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर तक की धांसू रेंज देने में सक्षम है।
Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत
बता दें कि Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत 46,05,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।