इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए अब Hyundai ने अपनी एक और धांसू इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Hyundai Inster EV।
कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इसका धांसू टीजर जारी किया था, जिसमें इसके लुक से लेकर धांसू फीचर्स तक का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलेक्ट्रिक कार अगले साल यानी 2025 की शुरूआत में भारतीय मार्केट में उतारी जा सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार
Hyundai Inster EV के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में कई एयरबैग्स भी मौजूद होंगे।
सिंगल चार्ज में चलेगी 335km
रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Inster EV में पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज में 335km तक की रेंज प्रदान करेगी। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी देखने को मिल सकता है, जिसकी मदद से ये कार सिर्फ 30 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार 42kWh और 49kWh के 2 बैटरी विकल्पों के साथ मार्केट में आ सकती है।
कितनी हो सकती है कीमत?
अबतक कंपनी ने Hyundai Inster EV की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू कार को लगभग 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।