Hyundai i20 का नया मॉडल हुआ लॉन्च, बलेनो-ग्लैंजा को देगी कड़ी टक्कर; इतनी है कीमत!

Avatar

By Abhishek

Published on:

भारत में दूसरी सबसे ज्‍यादा कार की सेल करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने अपनी पॉपुलर i20 का नया वेरिएंट Hyundai i20 Sportz लॉन्च किया है। 8.73 लाख रुपये की कीमत वाले इस कार का मुकाबला मार्केट में बलेनो और ग्लैंजा से होगा।

Hyundai i20 Sportz के फीचर्स

लॉन्च हुए नए मॉडल Hyundai i20 Sportz की सबेस बड़ी खासियत वायरलेस चार्जर के साथ सिंगल-पेन सनरूफ है। हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वेरिएंट में 16-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया गया है। हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में 6-एयरबैग, ABS, ईबीडी और हिल-स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai i20 Sportz का इंजन और पावर

Hyundai i20 Sportz (O) 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन पर बेस्ड है। लॉन्च हुई नई कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन मैनुअल के साथ जुड़ने पर 83bhp और CVT वेरिएंट के साथ जुड़ने पर 88bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

Hyundai i20 Sportz का कॉम्‍पटीशन

Hyundai i20 Sportz का मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज जैसी प्रीमियम हैचबैक से है।

Hyundai i20 Sportz की कीमत

Hyundai i20 Sportz कार अपने स्पोर्टी लुक, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसकी मोनोटोन पेंट की कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डुअल-टोन पेंट की कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Read Also- Altroz का पत्ता साफ़ करेगी नई Maruti Baleno… जाने आखिर क्यों है नई बलेनो पहले से बेहतर, फीचर्स और कीमत देख रह जाओगे दंग

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।