Hyundai Grand i10 Nios 2023: मार्केट में आज कल सबसे ज्यादा चर्चा सेफ्टी फीचर्स वाले गाड़ियों की हो रही है। सभी चाहते है की उन्हें सेफ्टी फीचर्स वाले ही एसयूवी मिले। इसी को देखते हुए हुंडई मोटर भारतीय बाजार में अपनी Hyundai Grand i10 Nios में एक बदलाव कर उसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। आज हम इस एसयूवी के बारे में सबकुछ जानेंगे..
खतरनाक लुक और फीचर्स के साथ
फीचर्स की बात की तो इस बजट फ्रेंडली कार में आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है। इसमें और भी कई हाईलाइट्स हैं जैसे वायरलेस मोबाइल चार्जर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी इवेंट और बेहतरीन माइलेज के लिए पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन की सुविधा मिलती है।
20.7kmpl माइलेज और 114 Nm के टॉर्क के साथ
बात अगर इसकी इंजन की करे तो बोनट के नीचे वाले इंजन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जोगी 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। लेकिन अगर आप सीएनजी वेरिएंट की तरफ जाना चाहते हैं, तो उसमें भी यही इंजन 6000 आरपीएम पर 69 बीएचपी और 4000आरपीएम पर 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करके देने वाली है। हालांकि सीएनजी में केवल पांच स्पीड मैनुअअल ट्रांसमिशन की सुविधा ही मिलती है।
बात अगर इसकी माइलेज की करे तो कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.7 kmpl का माइलेज देती है, जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी 20 kmpl का माइलेज देती है। सीएनजी वेरिएंट का माइलेज के बारे में जानकारी नहीं है।
जानें क्या हैं इसकी सेफ्टी फीचर्स
ग्रैंड i10 एनआईओएस को सिक्स एयर बैग के साथ लाया गया है। जिसमें के सामने की तरफ दो एयर बैग, साइड की तरफ दो और बैग और दो कॉटन एयरबैग शामिल है। सिक्स एयर बैग पेश करने वाली यह अब सबसे सस्ती कार बन गई है। इसके अलावा भी इन्हें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है।
जानें क्या होगी इसकी महज क़ीमत, डिस्काउंट के साथ
Grand i10 NIOS की कीमत भारतीय बाजार में 5.84 लाख रुपए से शुरू होकर 8.51 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है, और वर्तमान में ग्रैंड i10 पर 43,000 हजार रुपए का ऑफर चल रहा है।