महज 1 लाख रुपए देकर घर लें जाएं Hyundai की ये दमदार SUV, तरीका है बेहद आसान

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Hyundai कंपनी ने भारतीय मार्केट में अबतक की बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां पेश की है, जो हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं। हालांकि Hyundai की SUVs को ग्राहक कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी Hyundai की कोई बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Exter की, जो Punch से भी कम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है और साथ ही इसमें कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। खास बात तो यह है कि इस कार को आप महज 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट के साथ घर ले जा सकते हैं। तो आइए बताते हैं कि ऐसा कैसे कर पाएंगे आप –

Hyundai ExterFinance Offer

NameHyundai Exter
DownpaymentRs. 1,00,000
Bank Interest (Percentage)9.8 % Per Annum
EMIRs.12,478 /month – 5 Years

महज 1 लाख रुपए में घर लें जाएं Hyundai Exter

Hyundai Exter के कीमत की बात करें तो ये कार फिलहाल मार्केट में महज 6.13 लाख की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 10.28 लाख रुपए एक्सशोरुम तक पहुंच जाती है। वहीं अगर आप इसके बेस वेरिएंट को भी खरीदना चाहें, तो इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 6.91 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।

हालांकि चिंता की कोई बात नहीं हैं, क्योंकि इस चमचमाती कार को आप महज 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस की सुविधा पर घर लें जा सकते हैं। इतना डाउनपेमेंट देने के बाद आपको बैंक की तरफ से 9.8% के ब्याज दर पर 5,90,003 रुपए का लोन बैंक द्वारा दे दिया जाएगा।

वहीं इसके बाद आप 5 साल तक महज 12,478 रुपए की मंथली EMI भरकर आप इस कार की कुल कीमत का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इस फाइनेंस ऑप्शन से संतुष्ट हैं, तो आपको अपने नजदीकी Hyundai शोरुम में जाना होगा।

Hyundai Exter में मिलता है धांसू इंजन और माइलेज

Hyundai Exter में कंपनी द्वारा आपको 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इस कार को 81 PS की अधिकतम पावर और 114 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 68 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क देखने को मिल जाता है।

माइलेज की बात करें तो Hyundai Exter के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी वेरिएंट में 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.