Hyundai कंपनी हमेशा से ही ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में ग्राहकों की पसंद रही है। इस कंपनी की गाड़ियां लॉन्च के साथ ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो जाती है। अबतक कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी बहुत सी दमदार और प्रीमियम फीचर्स वाली गाड़ियों को लॉन्च किया है और ग्राहकों को भी वे सब काफी पसंद भी आई हैं।
इन्हीं में से एक गाड़ी है Hyundai Exter, जिसे लॉन्च के बाद से अबतक ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया गया है। बता दें कि इस कार में आपको फीचर्स से लेकर माइलेज और लुक तक बेहद ही शानदार मिलने वाला है, जिसकी वजह से ये कार ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनी हुई है। तो आइए जानते हैं Hyundai Exter के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Hyundai Exter के ब्रांडेड फीचर्स
आपको बता दें कि Hyundai Exter में फीचर्स के तौर पर कई आधुनिक, स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में आपको एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
वहीं इस कार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hyundai Exter में मिलता है बेहद तगड़ा इंजन
Hyundai Exter के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 हॉर्सपावर की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Hyundai Exter देती है बेहतरीन माइलेज
आपको बता दें कि Hyundai Exter में पावरफुल और बेजोड़ इंजन के साथ ही काफी शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 19kmpl और CNG वेरिएंट में 27km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
Hyundai Exter की कीमत
बता दें कि Hyundai Exter के स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारतीय मार्केट में ₹6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹10.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।