Hyundai Creta EV का प्रीमियम लुक ही कर देगा आपको दीवाना, बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन की शुरूआत के बाद से ही कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करने की होड़ में लगी हुई हैं। ग्राहक भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में काफी ज्यादा रुचि दिखाने लगे हैं। इस बीच अब Hyundai ने अपनी लोकप्रिय कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश करने का फैसला कर लिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta EV की, जो साल 2025 की शुरूआत में भारत में एंट्री ले सकती है।

इस कार का फर्स्ट लुक ही लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है। साथ ही इसमें आपको लंबी रेंज और काफी बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Hyundai Creta EV के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Hyundai Creta EV में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दें कि Hyundai Creta EV में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स दिए जाने हैं। इस कार में फ्रंट में नए डिजाइन एलिमेंट्स पेश गए हैं। साथ ही फॉक्स एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक SUV में एक क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, री डिजाइंड हेडलैंप, खास नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड रैपराउंड टेललैंप और रियर बम्पर भी दिए जाने की उम्मीद है।

वहीं इसमें फ्रंट कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट मिलेगा. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ़, ऑल LED एक्सटीरियर लाइटिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी मौजूद होने की संभावना है।

Hyundai Creta EV में होगा सॉलिड पावरट्रेन

बता दें कि Hyundai Creta EV में 45kWh बैटरी पैक और ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी वाले न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 138bhp और 255Nm का आऊटपुट जेनरेट कर सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स से ये भी पता लगा है कि इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिसमें 48kWh और 60kWh की मजबूत बैटरी शामिल होंगी।

Hyundai Creta EV में मिलेगा बेहतरीन रेंज

आपको बता दें कि Hyundai Creta EV की कंफर्म रेंज को लेकर कोई साफ जानकारी मिल नहीं पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में आपको संभावित तौर पर 400 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.