Hyundai Creta: हुंडई की Creta ने वर्ष 2015 में भारत में कदम रखा था जब कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का दौर आया ही था। उसके बाद से इस गाड़ी के अंदर हमको काफी सारे अपडेट देखने के लिए मिले साथ ही इसके दो फेसलिफ्ट वर्जन भी मार्केट में आए। आखिरी तो अभी इसी वर्ष जनवरी 2024 में आया और देखते – देखते फरवरी के महीने तक यह गाड़ी 10 लाख़ लोगों की पहली पसंद गाड़ी बन गई, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पूरा ब्योरा साथ ही इसके फीचर्स जिसने लोगों को दीवाना बनाया।
Hyundai Creta गाड़ी ने 10 लाख़ लोगों के घर में रखा कदम, हर 5 मिनट पर बिकी एक कार
Hyundai Creta के वर्ष 2015 से अभी तक 10 लाख़ यूनिट्स बिक चुके हैं। यह रिकॉर्ड कंपनी ने इसी वर्ष फरवरी में हासिल किया। इसी के साथ कंपनी ने एक और रोचक जानकारी दी की उनकी Creta 2024 हर 5 मिनट में एक बिकी है। दरअसल, जब से यह गाड़ी जनवरी 2024 में लॉन्च हुई तब से अभी तक इसकी 60,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। आइए जानते हैं इसमें आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Creta गाड़ी के इन्हीं फीचर्स ने लोगों को बनाया दीवाना, जानें कीमत
अगर हम Hyundai Creta गाड़ी के अंदर आने वाले फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें आपको आपको 1482 cc का 4 सिलेंडर वाला बेहतरीन इंजन मिलता है जो 157.57 bhp की पावर और 253 NM का बढ़िया टॉर्क पैदा करता है। यह एक 5 सीटर Automatic ट्रांसमिशन के साथ आने वाली SUV कार है। इस SUV से आपको 18.4 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज मिल जाता है तथा आप गाड़ी के अंदर 50 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं।
Hyundai ने अपनी Creta गाड़ी में सुरक्षा के फीचर्स देने में भी कोई कंजूसी नहीं की है और इसमें कुल 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, TPSM, हिल एसिस्ट तथा 360° कैमरा के साथ इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर किए हैं। वहीं बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो Hyundai Creta की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 11 लाख़ से शुरू होकर 20.15 लाख तक जाती है।