क्रूजर बाइक्स की डिमांड सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में है। कई कंपनियों ने अबतक कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स को मार्केट में उतारा है, जो लोगों को भी काफी पसंद आती हैं। इस बीच अब जल्द ही एक ऐसी ही बाइक्स मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जिसका नाम है Husqvarna Vitpilen 401। ये धांसू बाइक बेहद ही झक्कास क्रूजर लुक के साथ आएगी, वो भी काफी दमदार फीचर्स और सुपर पावरफुल इंजन के साथ। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
मिलेंगे बेहद झक्कास फीचर्स
Husqvarna Vitpilen 401 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस क्रूजर बाइक में आपको संभावित तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल टैकोमीटर, पैसेंजर फूटरेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Husqvarna Vitpilen 401 में 373.2cc का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 43.5 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें Wet multi-disc clutch, mechanically actuated के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने अबतक Husqvarna Vitpilen 401 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू क्रूजर बाइक को लगभग 2.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।