Dominar 250 का डॉमिनेशन मार्केट से खत्म करने जल्द लॉन्च होगी ये 250 cc वाली बाइक, जानें फीचर्स और कीमत !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Husqvarna Svartpilen 250: स्वीडिश बाइक निर्माता Husqvarna की भारत में अपनी Svartpilen 250 बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग एक बार फिर चलने लगी और इस बात की पुष्टि होमोलोगेशन दस्तावेजों को देख कर की जा सकती है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी Svartpilen 401 तथा Vitipilen 250 बाइक्स को भारत में लॉन्च किया था। इसी के साथ Svartpilen 250 बाइक का कुछ पता नहीं लग पा रहा था जिससे लोग भी काफी कंफ्यूज हो गए थे।

लेकिन इस बाइक की लॉन्चिंग की खबर सुनकर लोगों के चहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ गई है। आइए जानते हैं इस बाइक में ऐसा क्या खास है तथा इसमें कौन से फीचर्स मिलेंगे जिसके बलबूते पर यह Dominar 250 का डॉमिनेशन मार्केट से खत्म करने में सक्षम साबित हो सकती है।

Husqvarna Svartpilen 250 बाइक का डिजाइन तथा फीचर्स

अगर हम Husqvarna Svartpilen 250 बाइक के डिजाइन के बारे में बार करें तो यह एक Scrambler स्टाइल सेगमेंट की बाइक होगी। इसमें आपको पिल्लियन ग्रैब रेल, इंजन बैश प्लेट, मिडसेट फुट पेग्स और एक छोटा फ्लाईस्क्रीन देखने को मिलेगा।

इसी के साथ इस बाइक के पावर्ट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 249.07 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल जाएगा जो 31PS की अधिकतम पावर तथा 25 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें यही इंजन Vitipilen 250 तथा KTM Duke 250 बाइक्स में भी प्रयोग किया गया है। इसी के साथ इस बाइक के फ्रंट तथा रियर में आपको डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलेंगे।

Svartpilen 250 बाइक में आपको एक 5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलेगा, इसी के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, क्विकशिफ्टर तथा Super Moto ABS का भी फीचर मिल जाएगा। लेकिन एक चीज है जो हमें भी बुरी लगी कि इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर देखने के लिए नहीं मिलने वाला है।

Husqvarna Svartpilen 250 बाइक की कीमत

Husqvarna Svartpilen 250 बाइक को आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। बात करें इसकी कीमत की तो यह 2,19,000 रुपए की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत में बेची जाएगी जो की ब्रांड की दूसरी बाइक Vitpilen के सामान ही है। यह बाइक लॉन्च होने के बाद KTM 250 Duke तथा Dominar 250 जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देगी।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.