दुनियाभर के मार्केट में Huawei के स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है। एक समय पर ये स्मार्टफोन बंद होने की कगार पर आ गए थे, लेकिन अब एक बार फिर कंपनी ने वापसी की है। ऐसे में अब Huawei ने हाल ही में घरेलु मार्केट चीन में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Huawei Pura 70 लॉन्च कर दिया है।
ये स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी प्रीमियम है, जिसमें आपको लग्जरी कैमरा, बेहतरीन प्रोसेसर, लंबी चलने वाली बैटरी और साथ ही बड़ी डिस्प्ले भी मिल जाती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में –
Huawei Pura 70 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
डिस्प्ले – Huawei Pura 70 में आपको 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 2760 x 1256 का पिक्सल रिजॉल्यूशन,1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट,1440हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी पीडब्लूएम डिमिंग, 300हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट भी मिल जाता है। वहीं इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कुनलुन ग्लास का सपोर्ट मिल जाता है।
प्रोसेसर – Huawei Pura 70 में बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए किरोन 9010 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक में सक्षम बनाता है। वहीं ये स्मार्टफोन HarmonyOS 4.2 पर काम करता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Huawei Pura 70 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 13 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी – Huawei Pura 70 में पावर बैकअप के तौर पर लंबी चलने वाली 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?
जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Pura 70 को घरेलु मार्केट चीन में तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं –
- 12 रैम +256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,499 युआन करीब 63,439 रुपये है।
- 12GB रैम +512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन यानी करीब 70,603 रुपये रखी गई है।
- वहीं टॉप मॉडल 12GB रैम +1TB स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 युआन यानी करीब 82,369 रुपये में पेश किया गया है।