स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों दुनियाभर के लोग फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में सभी कंपनियां खुद के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने में लगी हुई हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में फिलहाल Samsung Flip का मुकाबला कर पाना किसी और कंपनी के बस की बात नहीं है। हालांकि Huawei ने अब इस रेस में हिस्सा लेते हुए Samsung Flip को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, Huawei ने हाल ही में चीन के मार्केट में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Pocket 2 लॉन्च किया है, जो कई दमदार और धांसू फीचर्स से लैस है। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन के आने से कई कंपनियों की नींद उड़ गई है। तो आइए जानते हैं Huawei Pocket 2 Smartphone के फीचर्स के बारे में –
Huawei Pocket 2 Smartphone का धांसू डिस्प्ले
Huawei Pocket 2 Smartphone में 6.94 इंच का एलटीपीओ ओएलईडी प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 690 x 1136 रिजॉल्यूशन, 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 420 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 1 से 120 हर्ट्ज वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।
वहीं इसके साथ ही इसके बैक पैनल पर 1.15-इंच का OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 296 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 360 x 360 रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।
Huawei Pocket 2 Smartphone का दमदार प्रोसेसर
बता दें कि Huawei Pocket 2 Smartphone में किरिन 9000S प्रोसेसर का उपयोग किया है, जो इस स्मार्टफोन को बेहतर स्पीड और स्मूथनेस प्रदान करता है।
Huawei Pocket 2 Smartphone का लग्जरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Huawei Pocket 2 Smartphone के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और AI से लैस 2-मेगापिक्सल हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस शामिल हैं। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Pocket 2 Smartphone की बैटरी
पावर बैकअप के लिए Huawei Pocket 2 Smartphone में 4,520mAh की बैटरी दी है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।