Huawei ने लॉन्च कर दिया बेहतरीन फीचर्स से लैस अपना धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, जल्द लेगा भारत में एंट्री!

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

दुनियाभर में स्टाइलिश स्मार्टफोन की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फिल्प और फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रोडक्शन पर ही ध्यान केंद्रित करने लगी हैं। इस बीच अब हाल ही में Huawei ने घरेलु मार्केट चीन में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Huawei Nova Flip लॉन्च कर दिया है, जो 12GB रैम और 32MP Selfie कैमरा के साथ कई और भी फीचर्स से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Huawei Nova Flip में कंपनी ने 6.94 इंच का OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले दिया है, जिसपर 2690 x 1136 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। वहीं इसमें पीछे की तरफ 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 2.15-इंच की OLED कवर स्क्रीन भी दी गई है।

प्रोसेसर – धांसू प्रोसेसिंग के लिए Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में कंपनी ने किरिन 8000 चिपसेट का उपयोग किया है, जो इस स्मार्टफोन को काफी अच्छी स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करता है।

कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो Huawei Nova Flip में कवर स्क्रीन के पास डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मौजूद है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के तौर पर Huawei Nova Flip स्मार्टफोन में 66W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी दी गई है।

कितनी है कीमत?

चीन में Huawei Nova Flip स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें –

  • इसके 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 5,288 युआन यानी करीब 62,200 रुपये है।
  • वहीं इसके 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को चीन में 5,688 युआन यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 67,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
  • इसके अलावा इसके 12GB RAM + 1TB Storage वेरिएंट की कीमत 6,488 युआन यानी लगभग 76,400 रुपये रखी गई है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.