आपने अबतक फोल्डेबल और फिल्प होने वाले स्मार्टफोन के बारे में तो सुना ही होगा, जो 2 पार्ट में फोल्ड हो सकते हैं। हालांकि अब Huawei ने ग्लोबल मार्केट में नया अजूबा पेश कर दिया है, जिसका नाम है HUAWEI Mate XT। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसे 3 बार फोल्ड किया जा सकता है। जहां एक तरफ ये एक स्मार्टफोन है, तो वहीं पूरा खुलने के बाद एक टैबलेट की तरह बन जाता है। कंपनी ने इसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
HUAWEI Mate XT के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – बता दें कि HUAWEI Mate XT में OLED पैनल पर बना 10.2 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसे 3 बार मोड़ा जा सकता है। वहीं ये पूरा खुलने पर टैबलेट जैसा फील देता है। इसके साथ इसके यूनिक डिजाइन के चलते इसके डिस्प्ले को 6.4 इंच और 7.9 इंच स्क्रीन में भी बदला जा सकता है। बता दें कि इस स्क्रीन पर आपको LTPO अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और मैक्स 240Hz टच सैंपलिंग रेट जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।
प्रोसेसर – फिलहाल HUAWEI Mate XT के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें काफी तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है।
कैमरा – HUAWEI Mate XT के कैमरों की बात करें अगर तो इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके कैमरों को 10-स्टॉप अपर्चर सिस्टम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के बीच स्विच किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 5.5x ऑप्टिकल जूम वाला 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है और अंत में इसमें लेजर फोकस सेंसर भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट लेंस लगाया गया है।
बैटरी – लंबे पावरबैकअप के लिए HUAWEI Mate XT में कंपनी ने हर फोल्डिंग पार्टीशन के पीछे की तरफ स्लिम बैटरी पैक लगाए हैं। कुल मिलाकर इसका बैकअप पावर 5,600mAh का है, जिसके साथ 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
चीन में HUAWEI Mate XT की कीमत
बता दें कि चीन में HUAWEI Mate XT को 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
- इसके 16GB+256GB मॉडल की कीमत 1,99,99 युआन यानी करीब 2,35,00 रुपये है।
- मिड मॉडल 16GB+512GB वर्जन 2,19,99 युआन यानी तकरीबन 2,59,600 रुपये का है।
- अंत में इस स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 16GB+1TB ऑप्शन 2,39,99 युआन यानी लगभग 2,83,100 रुपये में आता है।