भारतीय स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिसे ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन तो हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों को फोन गिरने का डर सताता रहता है कि कहीं वो टूट ना जाए। ऐसे में ग्राहकों की इस समस्या का समाधान Honor ने कर दिया है। दरअसल, Honor ने हाल ही में मार्केट में दुनिया का पहला एयरबैग टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन का नाम है – Honor X9b, जिसे लोग Unbreakable Smartphone भी कह रहे हैं। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि आसान तरीके से गिरने पर भी इस फोन को खरोच भी नहीं आती है। ऐसे में इस स्मार्टफोन की मजबूती के लोग दीवाने हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं Honor X9b स्मार्टफोन के बारे में –
Honor X9b स्मार्टफोन का प्रीमियम डिस्प्ले
Honor X9b स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5 के रिजॉल्यूशन सपोर्ट भी मिलता है।
Honor X9b स्मार्टफोन का बेजोड़ प्रोसेसर
Honor X9b स्मार्टफोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिल जाता है, जो गेमिंग के लिए भी काफी परफेक्ट माना जाता है। वहीं इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में आपको एड्रिनो 710 जीपीयू का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Honor X9b स्मार्टफोन का लग्जरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Honor X9b स्मार्टफोन में आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है।
Honor X9b स्मार्टफोन की तगड़ी बैटरी
पावर बैकअप के लिए Honor X9b स्मार्टफोन में 5,800 एमएएच की सुपर पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है, जो 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Honor X9b स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो Honor X9b स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 25,000 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है।