Honor कंपनी दुनियाभर में अपने दमदार फीचर्स वाले तगड़े स्मार्टफोन के लिए फेमस है। लोगों को भी ब्रांड के स्मार्टफोन काफी पसंद आते हैं। इस बीच अब कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Honor X7c 4G। उम्मीद है कि जल्द हीं कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करेगी। तो आइए जान लेते हैं इसके फीचर्स और खूबियों के बारे में –
Honor X7c 4G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – बता दें कि Honor X7c 4G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.77 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर HD+ 1610 x 720 रेजॉल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
प्रोसेसर – फिलहाल Honor X7c 4G स्मार्टफोन के प्रोसेसर या चिपसेट की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 की पेशकश की गई है। वहीं लिस्टिंग साइट्स का दावा है कि ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस है।
कैमरा – Honor X7c 4G स्मार्टफोन में शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी – बता दें कि लंबे पावरबैकअप के लिए Honor X7c 4G स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और तेजी से चार्ज करने के लिए 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Honor X7c 4G की कीमत
आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Honor X7c 4G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
- इस स्मार्टफोन के 6जीबी रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत AZN 360 यानी करीब 17,000 रुपये है।
- वहीं इसके 8जीबी रैम +256GB स्टोरेज मॉडल को AZN 410 यानी लगभग 20,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।