108MP कैमरा और 5330mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत है महज इतनी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Honor कंपनी अपने लग्जरी और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस मॉडर्न युग के युवा लोग ज्यादा ऐसे ही स्मार्टफोन के पीछे भागते हैं। ऐसे में Honor ने हमेशा से ही मार्केट में अपने लग्जरी स्मार्टफोन को पेश कर ग्राहकों का भरोसा जीता है।

इस बीच एक बार फिर Honor ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया मास्टरपीस पेश कर दिया है, जिसका नाम है – Honor 90 Smart। इस स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं, वो भी काफी किफायती कीमत पर। जल्द ही ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं Honor 90 Smart के स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

NameHonor 90 Smart 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 6020
Front Camera8MP
Rear Camera108MP+2MP+2MP
Battery5330mAh
Operating SystemAndroid 13
Display6.8 Inch FHD+ TFT LCD Displaly

Honor 90 Smart के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

डिस्प्ले – Honor 90 Smart में 6.8 इंच का FHD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो, 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16.7 मिलियन कलर और मल्टी-टच जेस्चर का सपोर्ट भी मिल जाता है।

प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Honor 90 Smart को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू भी मौजूद है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर काम करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Honor 90 Smart में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP के प्राइमरी लेंस के साथ, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी – बता दें कि Honor 90 Smart में लंबी यूजेबिलिटी के लिए 5330mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही आपको 35W तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor 90 Smart को ग्लोबल मार्केट में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम +128GB के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत फ्रांस में €249.90 यानी भारतीय रुपयों में करीब 22,598 रुपये रखी गई है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.