Honda की स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। धांसू परफॉर्मेंस हो…लुक या फिर कमाल का माइलेज…Honda की स्कूटर लोगों के दिल पर राज करती हैं। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी एक और बेहतरीन स्कूटर को भारतीय मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Honda Vario 160।
ये स्कूटर बेहद ही प्रीमियम लुक के साथ आने वाली है, जो फीचर्स भी दमदार प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को अगले महीने यानी 12 जुलाई तक भारत में लाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

बेहद स्मार्ट फीचर्स होंगे मौजूद
Honda Vario 160 में आपको सुविधा के तौर पर कई स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको एक बड़ा फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो स्पीड, फ्यूल लेवल और दूरी जैसी जानकारियां प्रदान करेगा। वहीं इसके अलावा भी इसमें डुएल चैनल एबीएस, स्टैंडर्ड यूएसबी चार्जर, बड़ा 18 लीटर बूट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इंजन भी होगा बेहद मजबूत
रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Vario 160 में 160cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 15 एचपी की पावर और 13.4 एनएम का पिक टॉर्क पैदा करने वाला होगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्कूटर में आपको 49.3 kmpl तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल Honda Vario 160 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 1.3 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक रखी जा सकती है।