भारतीय मार्केट में फिलहाल एक से बढ़कर एक कई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें लोग धड़ाधड़ खरीद भी रहे हैं। सभी बड़ी कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों के प्रोडक्शन पर ही ध्यान दे रही हैं। इन्हीं में से एक Honda कंपनी भी है।
दरअसल, कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Honda U-Go। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक से लेकर फीचर्स तक में आधुनिक जमाने की डिमांड पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जून 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
शानदार फीचर्स से है लैस
Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सुविधा के तौर पर USB चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी DRLs के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
![](https://todaysamachar.in/wp-content/uploads/2024/07/honda-u-go-electric-scooter_1628599199-1024x576.png)
बैटरी और रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2kWh की लिथियम आयन बैटरी और 800W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसका आउटपुट 1.6bhp का है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। बता दें कि इसकी बैटरी पर आपको 3 साल की बैट्री वारंटी भी दी जाती है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंफर्म कीमत नहीं बताई है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को लगभग 91,860 रुपए की शुरूआती कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।