Honda की बाइक्स सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती हैं। इस बीच अब होंडा की निर्माता कंपनी ने नई और धांसु बाइक को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है, जिसका नाम है – Honda Nx 500। ये बाइक लुक के मामले में KTM को भी टक्कर देने की ताकत रखती है।
वहीं इसके अलावा भी Honda Nx 500 में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं, जिसके कारण लोग इस धांसू बाइक को काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं Honda Nx 500 के दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में –
Honda Nx 500 के दमदार फीचर्स
आपको बता दें कि Honda Nx 500 में आपको कई दमदार और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म और टाइमर घड़ी जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda Nx 500 का पावरफुल इंजन
बता दें कि Honda Nx 500 में 471 सीसी पेट्रोल लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो, 46 Bhp की पावर 45 Nm का पिक टॉक पैदा करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
Honda Nx 500 का शानदार माइलेज और स्पीड
Honda Nx 500 में आपको लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ पाने में सक्षम है।
Honda Nx 500 की कीमत
कीमत की बात करें तो Honda Nx 500 को कंपनी द्वारा मार्केट में 1 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है।