भारत ही नहीं बल्कि पूरे ग्लोबल मार्केट में Honda आज के समय में एक लोकप्रिय बाइक ब्रांड बनी हुई है। ब्रांड की बाइक्स को पूरे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही कंपनी समय समय पर बेहतरीन से बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही एक कमाल हाल ही में Honda ने किया है।
दरअसल, Honda ने हाल ही में अपनी बाइक के नए वेरिएंट का शोकेश बैंकॉक के मोटर शो के दौरान किया है, जिसका नाम है – Honda Monkey Star Wars Edition। इस बाइक का नाम पॉपुलर मूवी ‘स्टार वॉर्स’ पर रखा गया है। साथ ही इसके लुक में भी मूवी की झलक नजर आती है। ऐसे में जाहिर तौर पर ये बाइक लुक मात्र से ही लोगों का दिल जीतने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और सभी डिटेल्स के बारे में –
डिजाइन पर फिदा होंगे लोग
बता दें कि Honda Monkey Star Wars Edition के फ्यूल टैंक पर स्टार वॉर्स का प्रिंट दिया गया है, जो अंधेरे में चमकती है। वहीं इसके साथ ही इसमें ब्लू साइड कवर और ब्लू हैंडलबार ग्रिप्स के साथ फ्यूल टैंक पर व्हाइट और ग्रे कलर की डुअल-टोन मिलती है। इसका शानदार कलर और डिजाइन इस बाइक को लोगों के लिए और खास बनाता है।
फीचर्स मिलेंगे बेहद शानदार
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Honda Monkey Star Wars Edition में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। इस बाइक में आपको LED लाइट बॉक्स, एक LED लाइट लैंप, एक स्टार वॉर्स पायलट जैकेट और एक किचेन भी दी जाती है।
पावरफुल इंजन का भी होगा सपोर्ट
बता दें कि Honda Monkey Star Wars Edition में 125cc का मजबूत इंजन दिया गया है, जो 9.2bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं कहा जा रहा है इसे आने वाले समय में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।
माइलेज की बात अगर की जाए तो आपको इस बाइक में लगभग 70.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं बता दें कि इसमें आपको सेफ्टी के तौर पर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट व्हील में ABS का सपोर्ट भी मिल जाता है।