Honda कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है, जो लुक से लेकर माइलेज और पावर तक के मामले में काफी शानदार होती हैं। ऐसी ही एक बाइक है Honda Monkey 125, जो साइज में भले ही छोटी हो, लेकिन पावर के मामले में टॉप नॉच है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जो आते ही भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में भूचाल मचा देगी। तो आइए जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में सारी डिटेल्स –
बेहतरीन फीचर्स वाली Honda Monkey 125
Honda Monkey 125 में ग्राहकों की सुविधा के लिए एलईडी लाइट बॉक्स, एक एलईडी लाइट लैंप, पायलट जैकेट और एक कीचेन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाता है।
देती है बेहद शानदार पावर
आपको बता दें कि Honda Monkey 125 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 125cc का मजबूत एयर-कूल्ड पीजीएम-एफआई यूरो5 इंजन दिया गया है, जो 9.2bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं कहा जा रहा है इसे आने वाले समय में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।
माइलेज की बात करें तो Honda Monkey 125 में आपको लगभग 70.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।