Honda की कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने कम बजट और शानदार माइलेज वाली बाइक्स और स्कूटर के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो Honda ने अब तक कई बेहतरीन बाइक्स को मार्केट में पेश किया है, जिसमें से एक Honda Livo भी है। ये बाइक भी अपने मजबूत बॉडी के साथ बेहतरीन पावर और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है।
खास बात तो यह है कि ये सभी खासियत होने के बावजूद इस बाइक की कीमत काफी किफायती रखी गई है, जिसके कारण ये लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इस धांसू बाइक की खासियत के बारे में –
फीचर्स मिलते हैं काफी एडवांस
Honda Livo के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ साइलेंट स्टार्ट, सीबीएस, प्रोग्राम्ड फ़्यूल इंजेक्शन, फ़्रिक्शन में कमी, सोलेनॉयड वॉल्व, ट्यूबलेस टायर्स, 675 मिलीमीटर लंबी सीट, 18 इंच के अलॉय व्हील और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसी सुविधाएं मिल जाती है।
पावरफुल इंजन देता है बेहतरीन माइलेज
इंजन की बात करें तो Honda Livo 109.51 सीसी के एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन के साथ आती है, जो 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए तो Honda Livo भारतीय मार्केट में 78,500 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।