भारतीय मार्केट में Royal Enfield की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। युवाओं के जुबान पर तो Bullet का ही नाम छाया रहता है। ऐसे में लोगों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए Honda ने भी अपनी खुद की बुलेट जैसी लुक वाली धांसू बाइक मार्केट में उतार दी है।
इसका नाम है Honda Hness CB350, जो सॉलिड बॉडी और क्रूजर लुक के साथ धांसू माइलेज और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है, जो इसे और भी खास बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में सारी डिटेल्स –
बेहद शानदार फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें अगर तो Honda Hness CB350 में सुविधा के तौर पर आपको पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफ़ोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ और भी कई दमदार और धाकड़ फीचर्स मिल जाते हैं।
इंजन भी दिया गया है बेहद पावरफुल
Honda Hness CB350 में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,500 rpm पर 21Ps की पावर और 3000 Rpm पर 30 Nm का धांसू टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में Honda Hness CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।