Honda कंपनी टू व्हीलर्स मार्केट में हमेशा ही अपने ग्राहकों की मांग पूरा करने और उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरने का प्रयास करती रहती है। कंपनी ने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार कई बेहतरीन बाइक्स मार्केट में पेश की हैं, जो काफी पसंद भी की जाती हैं।
कंपनी की ऐसी ही एक बेहतरीन बाइक है Honda Hness CB350, जो अपने धांसू क्रूजर लुक से लोगों का दिल जीतने में लगी हुई है। साथ ही इसकी कीमत भी कम है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

मिलते हैं फीचर्स कमाल
Honda Hness CB350 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन बाइक में आपको सुविधा के तौर पर पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफ़ोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ और भी कई दमदार और धाकड़ फीचर्स मिल जाते हैं।
इंजन भी है पावरफुल
इंजन की बात करें अगर तो Honda Hness CB350 में कंपनी ने 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है, जो 5,500 rpm पर 21Ps की पावर और 3000 Rpm पर 30 Nm का धांसू टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए आपको इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। माइलेज की बात करें अगर तो इसमें आपको लगभग 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Honda Hness CB350 को आप भारतीय मार्केट में महज 2.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भी 2.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।