भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड हर बदलते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं। पहले तो भारतीय मार्केट में सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटरों का राज था, लेकिन आज से समय में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी काफी रुची दिखा रहे हैं।
वहीं इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक साइकल भी भारतीय मार्केट मेें अफनी पहचान बनाने लगी है। दरअसल, Honda कंपनी ने अपनी अतरंगी इलेक्ट्रिक साइकिल Honda E MTB को मार्केट में उतार दिया है, जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि महज 2000 रुपए देकर आप इस बेहतरीन साइकिल को घर ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं Honda E MTB के फीचर्स और ऑफर के बारे में –
Honda E MTB साइकिल के दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Honda E MTB में स्पीड, रेंज और काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही इस साइकिल की स्मूथ राइड तकनीक लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाली है।
Honda E MTB की रेंज और टॉप स्पीड
आपको बता दें कि Honda E MTB में लिथियम आयरन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो 36 mAh की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस पावरफुल बैटरी की मदद से ये साइकिल 80KM तक की शानदार रेंज देने की क्षमता रखती है। बता दें कि इस साइकिल की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है।
Honda E MTB की कीमत
कीमत की बात करें तो Honda E MTB को महज 35 हजार रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इस साइकल को युवा से लेकर हर वर्ग के लोग आसानी से चला सकते हैं, जो कम कीमत में काफी किफायती सौदा है।
Honda E MTB का धांसू डिसकाउंट ऑफर
बता दें कि भले ही Honda E MTB की कीमत 35000 रुपए हो, लेकिन आज इसे महज 2000 रुपए की कीमत पर घर ला सकते हैं। दरअसल, कंपनी द्वारा इस साइकिल पर फाइनेंस की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके तहत आप प्रति माह 2 हजार रुपए की EMI देकर Honda E MTB को अपना बना सकते हैं।