भारतीय मार्केट में फिलहाल Honda Activa की पॉपुलैरिटी 7वें आसामान पर है। लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में लोग इस स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के बाद कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Honda Activa Electric को साल 2025 की शुरूआत तक भारतीय मार्केट में उतार सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलेंगे बेहद शानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Activa Electric में आपको सुविधा के लिए टच स्क्रीन डिस्प्ले, साइड स्टैंड, डिजिटल मिरर, डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, रियर कैमरा, रिवर्स पार्किंग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक वेरिएंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी और लेदर सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वहीं इसके अलावा भी इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म और टाइमर घड़ी जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने की उम्मीद हैं।

बैटरी और रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Activa Electric में कंपनी द्वारा 3.5 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी मदद से ये स्कूटर 100 से लेकर 150 किलोमीटर तक का रेंज आसानी से देने में सक्षम होगी। वहीं इसमें दमदार BLDC मोटर को सपोर्ट भी दिया जा सकता है, जो इस स्कूटर को 70kmph तक की टॉप स्पीड प्रदान करेगा।
कितनी होगी कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Activa Electric को भारतीय मार्केट में लगभग 1.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी द्वारा अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।