भारतीय मार्केट में स्कूटरों की बात आती है तो Honda Activa की याद जरुर आती है। ऐसा कहा जा सकता है कि ये स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आने वाली स्कूटर भी है। लुक हो… परफॉर्मेंस या माइलेज … ये स्कूटर हर एंगल से लोगों के लिए बेस्ट है। इसके अबतक कई वेरिएंट मार्केट में आ चुके हैं, जिसमें से एक Honda Activa 6G भी है।
खासतौर पर कम वजन और ढेरों फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज की वजह से ये स्कूटर लड़कियों के बीच काफी मशहूर है। साथ ही ये काफी कम कीमत पर मिल भी जाती है। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्कूटर के बारे में सारी डिटेल्स –

बेहतरीन फीचर्स से है लैस
ग्राहकों की सुविधा के लिए Honda Activa 6G को कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस रखा गया है। इस स्कूटर में आपको एलईडी डीसी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, क्लॉक, कैरी हुक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
इंजन भी मिलता है पावरफुल
Honda Activa 6G में कंपनी द्वारा 109.51 cc के air-cooled इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8000 rpm पर 7.79 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 8.90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक (वी-मेटिक) गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
बता दें कि Honda Activa 6G में आपको लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?
भारतीय मार्केट में Honda Activa 6G की कीमत 76,234 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 82,734 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है। ऐसे में किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज वाली ये स्कूटर आपके लिए भी शानदार विकल्प बन सकती है।