भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स की बात आती है तो लोग बाइक्स के साथ-साथ स्कूटरों में भी काफी ज्यादा रुचि दिखाते हैं। इसमें भी भारतीय लोगों के दिलों पर Honda Activa राज करती है। इस स्कूटर के लुक हो…फीचर्स हो या माइलेज…ग्राहक इसकी हर एक खूबी पर दीवाने हैं। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, और बजट की दिक्कत के कारण ऐसा कर नहीं पा रहे हैं।
तो फिक्र करने की जरुरत नहीं है….आज हम आपके लिए एक शानदार फाइनेंस प्लान लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बेहद ही आसान किस्तों पर इस धांसू स्कूटर को अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Honda Activa 125 की एक्सशोरुम कीमत
बता दें कि भारतीय मार्केट में Honda Activa 125 की एक्सशोरुम कीमत 79,806 रुपए से शुरू होकर 88,979 रुपए तक जाती है। वहीं ऑन रोड आते आते इसकी कीमत थोड़ी और बढ़ जाती है।
हालांकि ये कीमत भी अगर आपके बजट के लिए ज्यादा है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि फाइनेंस प्लान के तहत आपको बजट की टेंशन के बिना ये स्कूटर मिल जाएगी, वो भी काफी आसान कीमत पर।
Honda Activa 125 फाइनेंस प्लान
दरअसल, आप Honda Activa 125 को महज 2,733 रुपए की मंथली EMI पर खरीदकर घर ला सकते हैं। ये किस्त आपको 36 महीनों के लिए भरना होगा, वो भी 9.7 % के ब्याज दर पर। ऐसा करते हुए ये स्कूटर आसानी से आपकी हो सकती है।
अगर आपके ये फाइनेंस प्लान पसंद है, तो आप अभी अपने नजदीकी Honda के शोरुम में जाकर एजेंट से इसके बारे में अन्य जानकारी ले सकते हैं।
मिलता है शानदार माइलेज
Honda Activa 125 में 125 सीसी का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक Si इंजन देखने को मिल जाता है, जो 8.29Ps का पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और आइड्लिंग स्टॉप सिस्टम का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 60kmpl का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।