Hero Xoom अपने घर लाए, कम दाम में हाई टेक फीचर्स से लैस, जानें.. क्या हैं इसकी ईएमआई plan

By Ujjwal

Published on:

Hero Xoom: आज कल भारतीय मार्केट में बहुत सारी कंपनियां स्कूटर लांच कर रही हैं। लेकिन बात अगर अच्छी स्कूटर्स की करे तो कुछ ही ऐसी कंपनियां है जो अच्छी स्कूटर्स बनाती है। उन्ही कंपनियों में से एक कंपनी है हीरो की। जानी मानी कंपनी हीरो हमेशा से ही भारतीय मार्केट में अपने शानदार लुक और मॉडर्न फीचर्स वाले गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। और इस कंपनी की गाडियां लोगो के द्वारा काफी पसंद की जाती है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा इसी कंपनी की एक ऐसी स्कूटर के बारे में बताएंगे जो की मॉडर्न फीचर्स और लुक से लैस है और तो और बजट फ्रेंडली भी है। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सबकुछ..

जानें क्या हैं इसकी फीचर्स की खासियत

बात अगर इस शानदार स्कूटर की फीचर्स की करें तो ये स्कूटर मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इसका लुक Hero Xoom 110cc के साथ बहुत मिलता-जुलता है। इसमें आपको Led हेडलैंप और Led DRLs मिलेंगे, साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर भी होगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल होगी और आपको टर्न माय टर्न नेविगेशन भी मिलेगा। इसका कलर रेड और ग्रे की फिनिशिंग के साथ होगा।

Hero Xoom

8.7 एनएम और 110.9सीसी के इंजन के साथ

कंपनी ने होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए, Hero जूम स्कूटर का इंजन लेकर आया है, जिसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फाई इंजन है, सीवीटी के साथ। यह इंजन 8.04 बीएचपी की पीक पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें लगभग 60% हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्कूटर बाजार की कुल स्कूटर बिक्री में 110 सीसी सेगमेंट में सबसे आगे है।

जानें क्या है!, इसकी महज क़ीमत

बात अगर इस स्कूटर की कीमत की करें तो इसकी एक्सरूम की शुरुआती कीमत 77,070 रुपये है, जो 85,528 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। स्कूटर तीन अलग वेरिएंट्स LX, VX, और ZX में उपलब्ध है, और हीरो मेस्ट्रो की तुलना में इसे नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बेहतर बनाते हैं और साथ ही इस स्कूटर को प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं।