ले जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 4,393 में, सिंगल चार्ज में चलता है 110 किलोमीटर…जानें डिटेल!

Avatar

By Ujjwal

Published on:

Hero Vida V1 Pro: इस त्योहारों के मौसम में बहुत सी कंपनियो द्वारा ऑफर्स दिए जा रहे है जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल मच गई है। इसी बीच हीरो जो एक मशहूर टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी है, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida को मार्केट में ऑफर्स के साथ उतार दिया है। इस दिवाली इस स्कूटर पर खास ऑफ़र दिया जा रहा है। आइए हम इस पोस्ट में इस शानदार स्कूटर और इसके ऑफर्स के बारे में जानें।

ऑफर!

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida की कीमत 1.46 लाख रुपये है।लेकिन इस दिवाली पर दिए गए नए ऑफर के बाद इसकी क़ीमत 33,500 रुपये तक कम हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफ़र का लाभ आप फ्लिपकार्ट पर जाकर उठा सकते हैं , जहां आपको छुट दि जा रही है, जिससे आप इस स्कूटर 1.11 लाख रुपये में ले सकते हैं।

Hero Vida V1 Pro

इस कम्पनी ने ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइटों पर ऑर्डर करने की सुविधा का भी ऐलान कर चुकी है, और यह ऑफर 12 नवंबर तक ही दिया गया है। इसलिए, अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे है तो,देर न करें।

रेंज, बैटरी और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें इसकी रेंज 110 किमी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने के बाद 110 Km तक आसानी से ले जा सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है, जिससे यह पेट्रोल स्कूटर की कमी को महसूस नहीं होने देगा। कम्पनी का दावा है कि यह 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकंड लगता है।

Hero Vida V1 ProSpecifications
Range110 Km
Body TypeElectric
Motor TypePMSM
Charging Time6 Hours
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Motor Power6000
Price1.46  lakh

महज इतनी किफायती कीमत में! जानें EMI Plan

अगर अब सबसे आखिरी बात इस बाइक की कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.46  लाख रुपए रखी हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 1,51,728 रुपए हैं।

अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 1,18,183 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 15,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 4,393 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Avatar