भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के साथ ही सभी कंपनियों ने इस रेस में हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में पेश करने पर सारा ध्यान केंद्रित कर लिया है। इस बीच अब Hero कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में अपना अनोखा स्कूटर + ऑटो वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है।
इसका नाम है – Hero Surge S 32 Electric Scooter और इसकी खासियत यह है कि ये स्कूटर महज 3 मिनट में ही स्कूटर से ऑटोरिक्शा का अवतार ले सकती है। हीरो के इस नए अजूबे ने सभी को काफी हैरान किया है। फिलहाल ये स्कूटर भारत में नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश कर देगी। तो आइए जानते हैं Hero Surge S 32 Electric Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Hero Surge S 32 Electric Scooter के फीचर्स
आपको बता दें कि Hero Surge S 32 Electric Scooter में एक स्कूटर और ऑटोरिक्शा दोनों के ही फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम ,मोबाइल कनेक्टिविटी, ऐप सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं इसके साथ ही चालकों की सुविधा के लिए इस स्कूटर में फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील और वन टच सेल्फ स्टार्ट जेसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
Hero Surge S 32 Electric Scooter का पावरफुल इंजन
आपको बता दें कि Hero Surge S 32 Electric Scooter में इंजन के तौर पर 3 Kwh की लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है। वहीं इसके ऑटोरिक्शा वाले अवतार के लिए 11 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही इसमें 1Kw का पावरफुल BLDC मोटर भी दिया गया है, जो इस स्कूटर को दोनों ही अवतार में ताकत और रफ्तार प्रदान करता है।
Hero Surge S 32 Electric Scooter की रेंज
बता दें कि 3 Kwh की लिथियम बैटरी की बदौलत Hero Surge S 32 Electric Scooter आपको 120 किलोमीटर की रेंज आसानी से देने में सक्षम है। वहीं इसके अलावा ऑटो अवतार में 11 Kwh की लिथियम आयन बैटरी में आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है। बता दें कि ये स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
Hero Surge S 32 Electric Scooter की संभावित कीमत
फिलहाल Hero Surge S 32 Electric Scooter की कीमत को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस धांसू स्कूटर + ऑटो को 2.50 लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख रुपए तक रखी जा सकती है।