Hero Motocorp की लगभग सभी बाइक्स को भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। वहीं इसमें अगर शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स वाली बाइक्स की बात आती है, तो लोगों को Splendor और Hero Passion का ही नाम याद आता है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं Hero Passion के नए मॉडल की, जिसका नाम है – Hero Passion Xtech।
हीरो की इस बाइक ने अभी हाल ही में मार्केट में एंट्री मारी है और लॉन्च के साथ ही इसने मार्केट में झंडे गाड़ना शुरू कर दिया है। इस बाइक में कई आधुनिक और दमदार फीचर्स मिल जाते हैं, जिसके साथ ये बाइक काफी शानदार माइलेज भी देती है। तो आइए जानते हैं Hero Passion Xtech के फीचर्स के बारे में –
Hero Passion Xtech के लाजवाब फीचर्स
बता दें कि कंपनी द्वारा Hero Passion Xtech में कई शानदार और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलइडी डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंडिकेट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और नेवीगेशन बटन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hero Passion Xtech का पावरफुल इंजन
Hero Passion Xtech में 110 सीसी के पेट्रोल कुल्ड लिक्विड इंजन का उपयोग किया गया है, जो 9.18 पीएस की पावर और 9.79 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
बता दें कि New Hero Passion XTEC में ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ही वेरिएंट उपलब्ध हो जाते हैं, जिसके कारण ये बाइक लोगों के बीछ और भी ज्यादा लोकप्रिय बनी हुई है।
Hero Passion XTEC का बेहतरीन माइलेज
Hero Passion XTEC में आपको लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
Hero Passion XTEC की कीमत
आपको बता दें कि Hero Passion X tec को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में मात्र 74590 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 78000 रुपए तक पहुंच जाती है।