KTM का कारोबार ठप्प करने नए अवतार में आ रही है Hero Karizma, प्रीमियम फीचर्स और रॉयल लुक देख पहली ही नजर में हो जाएगा प्यार

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Hero Motocorp कई दशकों से भारतीय मार्केट के टू व्हीलर्स सेगमेंट पर राज करती आ रही है। कंपनी अपनी हर बाइक्स को समय-समय पर नए और धांसू अपडेट के साथ ग्राहकों के लिए मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसा ही एक बार फिर Hero कंपनी ने करने का फैसला किया है।

दरअसल, Hero कंपनी ने अपनी धांसू बाइक Karizma का नया मॉडल भारतीय मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक Hero Karizma CE001 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगी। ऐसे में आइए जानते हैं Hero Karizma CE001 के धांसू और दमदार फीचर्स के बारे में –

Hero Karizma CE001 में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

आपको बता दें कि Hero Karizma CE001 में कंपनी की तरफ से एक से बढ़कर एक और धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस दमदार बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाने की संभावना है।

वहीं इसके साथ ही इस बाइक में फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर घड़ी, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, साइड मिरर, साइड स्टैंड और बैक लाइट जैसे शानदार फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Hero Karizma CE001 का पावरफुल इंजन

बता दें कि Hero Karizma CE001 में 210 सीसी लिक्विड पेट्रोल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आ सकता है। ये इंजन 9250 RPM पर 25.5 PS की अधिकतम पावर और 7250 RPM पर 20.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी जोड़ा जाएगा।

Hero Karizma CE001 की कीमत

कीमत की बात करें तो Hero Karizma CE001 की कीमत को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को 1,79,900 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.