ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर्स की डिमांड आज के समय में इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि आए दिन ऑटोमोबाइल कंपनियां एक के बढ़कर एक पावरफुल और प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। सभी कंपनियों के बीच खुद को बेस्ट साबित करने की होड़ लगी पड़ी है।
इस रेस की एक मजबूत खिलाड़ी Hero Motocorp भी है, जो आए दिन अपने दमदार माइलेज और बेजोड़ मजबूती वाली बाइक्स को ग्राहकों के सामने पेश करती है और ग्राहक उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Hero Glamour Xtec, जो साल 2023 में लॉन्च की गई थी। इस बाइक में आपको दमदार माइलेज के साथ कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Hero Glamour Xtec के फीचर्स के बारे में –
Hero Glamour Xtec के दमदार फीचर्स
Hero Glamour Xtec के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको Navigation Assist, Bluetooth Connect, Built-in Mobile Charger, चौड़े रियर टायर्स, Led टेल-लाइट्स, i3s तकनीक और इंजन किल स्विच जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hero Glamour Xtec का पावरफुल इंजन
Hero Glamour Xtec के इंजन की बात करें तो इस दमदार बाइक में 124.7 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7500RPM पर 10.84 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Hero Glamour Xtec का धुआंधार माइलेज
अपने पावरफुल इंजन की मदद से Hero Glamour Xtec आपको 60kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Glamour Xtec की कीमत
कीमत की बात करें तो Hero Glamour Xtec में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट (Drum ब्रेक मॉडल) की कीमत 83,198 रुपए (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट (Disc ब्रेक मॉडल) की कीमत 87,198 रुपए (एक्स शोरुम) के करीब है।