भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Hero कंपनी ने भी भारतीय मार्केट में अपनी एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार दिया है, जिसका नाम है Hero Electric Flash। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में काफी शानदार विकल्प बन गई है, वो भी काफी कम कीमत में। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें अगर तो इस में सुविधा के तौर पर रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्टडि, जिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, वॉक असिस्ट, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
वहीं इसके अलावा भी इस स्कूटर में LED हेडलैंप, USB पोर्ट, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, पोर्टेबल बैटरी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट लॉक के साथ एंटी-थेफ़्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एलॉय व्हील, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेंज भी है शानदार
बता दें कि Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.54 Kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 250 W के BLDC मोटर के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 96 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 km/Hr की है और इसे फुल चार्ज करने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में महज 59,640 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर गरीबों के लिए भी शानदार विकल्प बन जाती है।