भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में स्कूटरों का काफी बोलबाला है। युवा हो या फिर बूढ़े लोग सभी स्कूटर को ही पसंद करते हैं। ऐसी ही Hero की एक स्कूटर है Hero Destiny 125, जो लोगों के दिल पर राज करती है।
सभी लोग इस धांसू स्कूटर को कम से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर आपके पास बजट की कमी है और इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। तो इस धांसू स्कूटर को आप फाइनेंस की सुविधा के साथ भी अपना बना सकते है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Hero Destiny 125 की एक्सशोरुम कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Hero Destiny 125 की कीमत भारतीय मार्केट में 80,048 रुपए से शुरू होकर 86,538 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।
हालांकि अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप इस धांसू स्कूटर को आसानी से फाइनेंस भी करवा सकते हैं और आसान किस्तों पर इसकी कीमत का भुगतान कर सकते हैं।
Hero Destiny 125 फाइनेंस प्लान
बता दें कि कंपनी द्वारा दिए गए फाइनेंस प्लान के तहत आप Hero Destiny 125 को महज 4,840 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं। इसके बाद बाकी राशि का आपको बैंक की तरफ से लोन मिल जाएगा।
इस लोन राशि को आप अगले 36 महीनो तक 3,321 रुपये की मंथली EMI के रुपए में भरकर अपनी राशि का भुगतान कर सकते हैं।

इंजन और माइलेज
Hero Destiny 125 में कंपनी द्वारा 124.6 cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है, जो 7000 rpm पर 9.10 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें अगर तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 50kmpl तक का धांसू माइलेज प्रदान करती है।