स्मार्टफोन से भी कम कीमत में पाए Hero की बेस्ट ई साइकिल, 50 kmph रेंज और दमदार फीचर्स

Avatar

By Abhishek Mehroliya

Published on:

आजकल लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं.  इन EV में कार, स्कूटर, बाइक, साइकिल आदि शामिल है. इसी को देखते हुए Hero कंपनी ने अपने ग्राहकों को के लिए एक नई ई-साइकिल लांच कर दी है. इस ई साइकिल में बेहतर रेंज क्वालिटी और टॉप के फीचर्स दिए गए हैं. इस इस साइकिल का नाम Hero A2B Electric रखा गया है.

पावरफुल मोटर और शानदार रेंज

Hero कंपनी ने A2B साइकिल में दमदार क्वालिटी की 500 वाट की मोटर लगाई है. जिससे यह बड़ी ही आसानी से अच्छी रेंज दे देती है. साइकिल में पावरफुल मोटर होने के कारण यह रोड पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकती है. यह ई साइकिल केवल 4 घंटे में अच्छे से फुल चार्ज हो जाती है.

साइकिल के दमदार फीचर्स

अब बात करते हैं इस साइकिल के फीचर्स के बारे में – इसमें आपको डिजिटल डिस्पले के साथ मैन्युअल फ्रॉम, 8 गियर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक जैसे टॉप क्वालिटी के फीचर देखने को मिलते हैं.

आकर्षक डिजाइन

हीरो कंपनी ने अपनी Hero A2B Electric साइकिल को Spotify की तरह डिजाइन किया है. जो युवाओं को पहली ही नजर में पसंद आ रही है. यह अपनी स्पीड, रेंज और डिजाइनिंग के कारण लोगों में लोकप्रिय बनी हुई है.

साइकिल की कीमत

अगर आपको यह साइकिल पसंद आई है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इस साइकिल की कीमत 35,000 रुपए है. इस साइकिल को आप लोन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. साइकिल के फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड को देखा जाए तो साइकिल की कीमत ज्यादा नहीं है.

Avatar