भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनियां भारत में अपने नए और बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने में लगी हुई हैं। इस बीच अब Herald कंपनी ने भी भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Herald Royal को लॉन्च कर दिया है।
Herald Royal Electric Scooter में आपको दमदार लुक के साथ ही बेहतरीन फीचर्स और धांसू रेंज भी मिलने वाली है। ऐसे में लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं Herald Royal Electric Scooter के धांसू फीचर्स के बारे में –
Herald Royal Electric Scooter में मिलते हैं ब्रांडेड फीचर्स
Herald Royal Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, और पैसेंजर फूटरेस्ट जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Herald Royal Electric Scooter की पावरफुल बैटरी
बता दें कि Herald Royal Electric Scooter में पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 3000 Watt के मोटर के साथ आता है। वहीं इसके फास्ट चार्जर की मदद से आप महज 3-4 घंटे में इसे फुल चार्ज कर सकते हैं।
Herald Royal Electric Scooter की पावरफुल रेंज
बता दें कि Herald Royal Electric Scooter के पावरफुल बैटरी और मोटर की मदद से 110 किलोमीटर तक का शानदार रेंज देखने को मिल जाता है।
Herald Royal Electric Scooter की कीमत
Herald Royal Electric Scooter की कीमत की बात करें तो ये धांसू स्कूटर आपको 1,11,205 रुपए के (एक्स शोरुम) कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत 1,16,463 रुपए तक पहुंच जाती है।