Hardeep Singh puri ने दिया Green Hydrogen पर बयान,कुछ दिन पहले ही Tata motors ने IOC (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) को 15 हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलने वाली बस दी है.
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की अग्रणी उद्यमिता का उद्घाटन किया है इस आयोजन का लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बनाना है
ताकि हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे और प्रदूषण भी कम हो.इस कार्यक्रम में हरदीप सिंह पुरी जो की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हैं उन्होंने हरित हाइड्रोजन ईंधन के बारे में बात की.
यह भी जाने–Elon musk लगाने जा रहे भारत में powerwall योजना,बनाएंगे एक अनोखी बैटरी

Green Hydrogen का योगदान
हरदीप सिंह पुरी ने इस योजना में कहा कि हरित हाइड्रोजन हमारे ट्रांसपोर्ट के लिए भविष्य में बहुत फायदेमंद साबित होगा.
आप को बता दे कि भारत में ये फैसला लिया गया है कि वो जल्दी ही जीरो एमिशन कार्बन बनेगा.
ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य में इसमें बहुत मदद करेगा.
हरदीप सिंह ने सरकार से भी विरोध किया कि वो ग्रीन हाइड्रोजन को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें क्योंकि इस्पर हमारे भारत के ट्रांसपोर्ट का भविष्य टिका है.
बसों की टेस्टिंग हुई शुरू

Hero motocorp ने इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन को जो 15 बसें दी हैं उनकी टेस्टिंग दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में निर्दिष्ट मार्गों पर शुरू हो गई है
इंडिया गेट पर भी दो फ्यूल सेल बसों की टेस्टिंग शुरू हो गई है.IOC के अध्यक्ष ने कहा की सभी बसों में 3 लाख किलोमीटर से अधिक की परीक्षण अवधि में डेटा प्रोड्यूस करेगी जो भविष्य में बहुत काम आएगा
.इसके अलावा फ़रीदाबाद में भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में भी (R&D) परिसर में एक अत्याधुनिक वितरण सुविधा स्थापित की है।.
यह भी जाने