सात दोपहिया वाहन कंपनी पर ठोका सरकार ने जुर्माना,जी हाँ एक दम सही सुना आपने
foster adoption and manufacturing of electric vehicles (Fame II) नियमों को ना मानने पर
सरकार कंपनियों के खिलाफ विकल्पों का पता लगा रही है.ये जनकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
तो आए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला.
ठोका 469 का जुर्माना

केंद्र सरकार ने 7 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए 469 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है,
ये जुर्मना उन कंपनियों पर लगाया गया है जिन्होनें (Fame II) के नियमों का पालन नहीं किया.
और इसी वजह से सरकार Hero Electric, Okinawa Autotech,Ampere EV, Revolt Motors,
Benling India,Amo Mobility,Lohia Auto से प्रोत्साहन का पैसा वापस मांग लिया है.
और कंपनी को नोटिस भी भेज दिया गया है और अभी केवल रिवोल मोटर्स ने ही पैसे वापस दिये हैं
यह भी जाने–तेजी से बढ़ रहा है तेंदुआ का बच्चा,सक्सेसफुल होता नज़र आ रहा है चीता प्रोजेक्ट
नियमों का हो रहा उल्लंघन

उद्योग मंत्री ने जांच के बाद बताया कि ये 7 कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर रही हैं
और राजकोषीय प्रोत्साहन का लाभ उठा रही थी.इंसेंटिव इंडिया के केवल कंपोनेंट्स का इस्तेमल करके
इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन करने के लिए दिया जाता है.लेकिन जांच के बाद पता चला कि आयटिट घटकों
का उपयोग किया जाता है.और ये जांच ईमेल मिलने के बाद की थी
यह भी जाने