भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 9, है 12GB RAM…256GB स्टोरेज और 50MP कैमरे से लैस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Google का बहुचर्चित स्मार्टफोन Google Pixel 9 आखिरकार लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में बड़ा डाटा स्टोरेज, पावरफुल बैटरी, प्रीमियम कैमरा के साथ AI टेक्नॉलोजी का भी सपोर्ट दिया गया है, जो लोगों को बेहद पसंद आने वाला है। ऐसे में अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन के दीवाने हैं, तो Google Pixel 9 को लेने के लिए तैयार हो जाइए –

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Google Pixel 9 में कंपनी ने 6.3-इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया है, जिसपर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2424 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 422 PPI स्मूथ (60-120Hz) रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1800 निट्स तक (HDR) और 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला है।

प्रोसेसर – धांसू प्रोसेसिंग के लिए Google Pixel 9 में कंपनी ने Google Tensor G4 चिपसेट की पेशकश की है, जो काफी दमदार स्पीड प्रदान करता है। इसके साथ हीं इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी लगी है।

कैमरा – बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए Google Pixel 9 में बैक पैनल पर 50MP वाइड प्राइमरी लेंस और मैक्रो फोकस के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 8x तक सुपर रेंज जूम सपोर्ट प्रदान करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10.5MP डुअल PD सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Google Pixel 9 में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 24+ घंटे की बैटरी लाइफ, बैटरी सेवर के साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Google Pixel 9 को भारतीय मार्केट में 79,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये धांसू स्मार्टफोन ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, विंटरग्रीन और पेओनी जैसे कलर्स में उपलब्ध है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.